Youtube के आखिरी तीन अक्षर हटाइए और वीडियो हो जाएगा डाउनलोड

यू-ट्यूब से अब कोई भी वीडियो या सॉन्‍ग डाउनलोड करना काफी आसान हो गया है। आपको इसके लिए किसी भी डाउनलोडर की जरूरत नहीं पड़ेगी। आपको सिर्फ Youtube के आखिरी तीन अक्षर हटाने हैं और बस कुछ मिनटों में आपका पसंदीदा वीडियो डाउनलोड हो जाएगा। इसे आप सेव भी कर सकते है

स्‍टेप : 1

सबसे पहले यू-ट्यूब पर जाकर अपने पसंदीदा वीडियो या सॉन्‍ग को सर्च करके उसे ओपन कर लें।

स्‍टेप : 2

इसके बाद उसे प्‍ले करते ही यू-ट्यूब के यूआरएल में जाकर Youtube शब्‍द के आखिरी तीन वर्ड (ube) को हटा दीजिए। इसके हटाते ही इंटर कर दीजिए और यह सीधे Yout.com पर ले जाएगा।

स्‍टेप : 3

नया पेज खुलते ही यहां पर आपको वीडियो के फॉर्मेट ऑप्‍शन मिलेगा। यानी कि आपको एमपी 3 या एमपी 4 दोनों वीडियो डाउनलोड करने की सुविधा मिलेगी। साथ ही वीडियो क्‍वॉलिटी ऑप्‍शन भी यहां मौजूद होगा। इसके नीचे ‘रेड डॉट’ में रिकॉर्ड ऑप्‍शन होगा जिस पर क्‍िलक करते ही वीडियो डाउनलोड होकर सेव हो जाएगा।

Leave a comment

Create a website or blog at WordPress.com

Up ↑